
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अगस्त। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा शनिवार और रविवार को दोनों ऑपरेशन सर्कल में ‘हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान’ के अंतर्गत् सफाई अभियान चलाया गया।
गुरुग्राम के सर्कल एक के अधीक्षण अभियंता श्यामवीर सैनी और सर्कल 2 के अधीक्षण अभियंता मनोज यादव के नेतृत्व में कार्यालयों में श्रमदान गतिविधि आयोजित की गई और सफाई की गई।
गुरुग्राम के 100 से अधिक कार्यालयों में इस तरह का सफाई अभियान चलाया गया, जिसमें गुरुग्राम के दोनों सर्कलों के अंतर्गत् 5 डिविजन कार्यालयों, 23 उपमंडल कार्यालयों और 76 शिकायत केंद्रों में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।