
मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे समानांतर विकास कार्य
दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त होगा गुरुग्राम
भविष्य की परियोजनाओं और शिक्षा पर है विशेष ध्यान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 31 अगस्त। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में दक्षिण हरियाणा विकास की दौड़ में किसी भी तरह से पीछे नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि सभी जिलों में समानांतर रूप से विकास कार्य प्राथमिकता के साथ धरातल पर उतारे जाए, ताकि हरियाणा अन्य प्रदेशों के लिए संतुलित विकास का उदाहरण बने।
कैबिनेट मंत्री शनिवार को बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव धानावास में कम्युनिटी सेंटर और गांव के प्रवेश द्वार का उद्घाटन करने के उपरांत ग्रामीणों और आसपास के क्षेत्रों से आए लोगों को संबोधित कर रहे थे।
जनता का विश्वास ही सरकार की सबसे बड़ी ताकत
राव नरबीर सिंह ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी पूंजी जनता का विश्वास है। “हम जनता की कसौटी पर खरे उतरे हैं और यही कारण है कि हरियाणा बनने के बाद पहली बार जनता ने एक ही पार्टी की सरकार को लगातार तीसरी बार सेवा का अवसर प्रदान किया है।
6000 किलोमीटर सड़कों के जीर्णाेद्धार के टेंडर जारी
उद्योग मंत्री ने बताया कि प्रदेश में लगभग 6000 किलोमीटर सड़कों के जीर्णाेद्धार के लिए टेंडर जारी कर दिए गए हैं। सितंबर माह से इन कार्यों की शुरुआत हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि वजीरपुर-फर्रुखनगर रोड के जीर्णाेद्धार के लिए भी 10 करोड़ रुपये का टेंडर किया गया है, जिसे इस सप्ताह खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी सड़कों को समयबद्ध तरीके से बेहतर बनाया जाएगा ताकि लोगों को आवाजाही में सुविधा मिले।
दिसंबर तक अतिक्रमण मुक्त होगा गुरुग्राम
राव नरबीर सिंह ने कहा कि गुरुग्राम में सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया तेजी से चलाई जा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि दिसंबर माह तक गुरुग्राम की सभी सरकारी भूमि अतिक्रमण मुक्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान जनता के सहयोग से ही सफल होगा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए आह्वान
कैबिनेट मंत्री ने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे न केवल अधिक से अधिक पेड़ लगाएं बल्कि उनकी कम से कम 5 साल तक देखभाल करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छ और हरित वातावरण ही आने वाली पीढ़ियों को स्वस्थ जीवन दे सकता है।
भविष्य की परियोजनाओं और शिक्षा पर है विशेष ध्यान
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम देश और प्रदेश दोनों के लिए एक तेजी से बढ़ता शहरी केंद्र है। यहां की बढ़ती आबादी को ध्यान में रखते हुए विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछली बार वर्ष 2011 में हुई जनगणना के आधार पर योजनाएं बनी थीं, लेकिन नई जनगणना पूरी होते ही लोगों को भविष्य की परियोजनाएं मूर्त रूप लेती हुई दिखेंगी। उन्होंने आगे कहा कि उनका प्रयास है कि गुरुग्राम में वैश्विक स्तर की यूनिवर्सिटी स्थापित हो, ताकि युवाओं को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता की शिक्षा स्थानीय स्तर पर ही मिले। इससे न केवल बच्चों का विदेश जाना कम होगा बल्कि अभिभावकों पर आर्थिक बोझ भी घटेगा।