
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 सितंबर। गुरुग्राम के भोंडसी गांव में आज निगम के बुलडोजरों ने 7 अनधिकृत निर्माणों को गिरा दिया। इन अनधिकृत निर्माणों की शिकायत सीएम विंडो पर की गई थी। जिसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता आर.के. मोंगिया की देखरेख में इन अनधिकृत निर्माणों को ढहाया गया। सरकारी भूमि को मुक्त कराने के दौरान कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा, रोहित, अंकित कपूर और वरुण भी आरके मोंगिया के सहयोग के लिए मौजूद थे। इस दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस बल भी मौजूद था।