
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 सितंबर। गुरुग्राम पुलिस ने अधिक ब्याज दर पर उधार देने वाले एक सूदखोर के खिलाफ एक्शन लिया है। पुलिस ने सूदखोर के पास से 20 बाइक और एक कार बरामद की है। सूदखोर ब्याज की राशि नहीं लौटाने पर उधार लेने वालों के वाहन और अन्य सामान को उठाकर ले जाता था। न्यू कॉलोनी थाना पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना पर अजिन्द्र उर्फ अन्नू खटाना के ज्योति पार्क स्थित घर पर मंगलवार को छापा मारा। वहां से बाइकें और कार बरामद करने के बाद पुलिस द्वारा उनके मालिकों को सूचना दी गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी लोगों को अधिक ब्याज दर पर रुपये देता है और कोई व्यक्ति ब्याज के रुपये देने में असमर्थ होता तो उसके वाहन व अन्य संपति अपने कब्जे में ले लेता था। पुलिस ने बरामद की गई बाईक व कार के मालिकों को भी सूचित कर दिया। पुलिस ने सभी वाहन मालिकों से अपने वाहन के दस्तावेज पेश करने व अपने बयान दर्ज कराने के बारे में निर्देश दिए हैं।