
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 सितंबर। गुरुग्राम में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम नगर निगम की नाकामी को सड़कों से हटाते नजर आए। मौका था गुरुग्राम में आयोजित मेगा स्वछता अभियान का। जिसे हरियाणा शहरी स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुग्राम में आयोजित किया गया। गुरुग्राम की गंदगी अब देश की सीमाएं पार कर अंतरराष्ट्रीय चर्चा का विषय बन चुकी हैं। MCG की नाकामी का ही नतीजा है कि आज इसको साइबर सिटी, मिलेनियम सिटी की जगह टब सिटी, कूड़ाग्राम, गड्ढाग्राम आदि नामों की उपमा दी जा रही है।
CM ने पकड़ा झाड़ू, किया स्वच्छता अभियान का आगाज
CM सैनी ने आज सुबह खुद यहां पर झाड़ू पकड़ कर सड़कों की सफाई करते हुए स्वच्छता अभियान का आगाज किया। शहर में अलग अलग जगह कुल 46 स्थानों पर स्वच्छता अभियान चलाया गया।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोहना चौक और सेक्टर 52 में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत श्रमदान किया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी श्रमदान के बाद सफ़ाई मित्रों से भी मिले।
उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर अपने आसपास के इलाकों को स्वच्छ बनाने के लिए कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छ गुरुग्राम से ही स्वच्छ हरियाणा और स्वच्छ भारत की मजबूत नींव रखी जाएगी।