
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 मार्च। हर साल की तरह इस बार भी होली व फाग (धुलण्डी) का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा। इस पावन पर्व को लोग पूजा-अर्चना व आपस में रंग-गुलाल लगाकर मानाते हैं, किंतु कुछ असामाजिक व शरारती प्रवृत्ति के लोग गंदे पानी के गुब्बारे व कीचड़ इत्यादि डाल देते हैं, जिसके कारण लड़ाई-झगड़े होने की प्रबल संभावनाएं रहती है। इस शुभ त्यौहार के अवसर पर असामाजिक व शरारती प्रवृति के लोग नशीले पदार्थों का भी प्रयोग करके अश्लील हरकतें व शांति भंग करने की अन्य प्रकार की हरकते भी करते हैं।
इन सबको ध्यान रखते हुए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार गुरुग्राम पुलिस ने होली के इस पावन पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुरुग्राम में सुरक्षा के विशेष व पुख्ता प्रबंध किए हैं।
होली के इस पावन पर्व पर शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुरुग्राम पुलिस द्वारा पुलिस जोन पूर्व में 9 नाके, पश्चिम जोन में 9 नाके, साउथ जोन में 5 नाके तथा मानेसर जोन में 14 नाकों सहित कुल 37 नाके लगाए गए हैं। इनके अतिरिक्त यातायात पुलिस द्वारा पूर्व जोन में 10 नाके, पश्चिमी जोन में 10 नाके तथा दक्षिण व मानेसर जोन में 5 नाकों समेत कुल 25 नाके लगाए गए हैं।
मोटरसाइकिल पर सवार होकर हुड़दंग करते हुए शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ भी गुरुग्राम पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए तैनात पुलिसकर्मियों को विशेष निर्देश व आदेश दिए गए हैं। गुरुग्राम के भीड़भाड़ वाले इलाकों में गश्त के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। यातायात के सुगम, व्यवस्थित व सुचारु संचालन के लिए समुचित संख्या में यातायात पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। गुरुग्राम में संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है जहां पर समुचित संख्या में पुलिस बल तैनात है।
इसके अतिरिक्त भीड़भाड़ वाले इलाकों में जैसे-सिनेमा हाल, मॉल, बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन आदि पर विशेष दिशानिर्देशों के साथ पुलिस बल तैनात किए गए हैं। होली दहन के स्थानों पर भी समुचित संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। तेजगति से वाहन चलाने, नशे की हालात में वाहन चलाने वाले व कानून व्यवस्था तथा शांति को भंग करने वाले लोगों व मोटरसाईकिल पर हुड़दंग करने वालों पर गुरुग्राम पुलिस की विशेष नजर रहेगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस त्यौहार के अवसर पर चोरी, स्नैचिंग इत्यादि की वारदातें करने वाले गैंग सक्रिय हो जाते हैं। जिन पर भी गुरुग्राम पुलिस की पैनी नजर रहेगी और इन अपराधों को रोकने के लिए सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व अपराध शाखा प्रभारी भी नियमित रूप से अपनी पुलिस टीमों के साथ गश्त करेंगे।
गुरुग्राम पुलिस की सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर है। सोशल मीडिया पर 24 घंटे निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर हेट स्पीच, भड़काऊ भाषण से संबंधित पोस्ट या सामग्री डालने पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा अभियोग दर्ज करके सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। हेट स्पीच, भड़काऊ भाषण के विरुद्ध गुरुग्राम पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति है, इसलिए गुरुग्राम पुलिस सभी से अपील करती है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ भाषण या हेट स्पीच जैसी सामग्री डालने से बचें और होली के इस पर्व को प्यार व सद्भाव सहित मनाएं।
गुरुग्राम पुलिस सभी को होली के पावन पर्व की शुभकामना देते हुए अपील करती है कि इस पावन पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखे व किसी भी प्रकार की वारदात के संबंध में पुलिस को बिना किसी देरी के सूचना अवश्य दें ताकि होली के इस पावन पर्व को बड़े ही शांति व सौहार्दपूर्वक ढंग से मनाया जा सकें।