 
        Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (परिधि धस्माना/मोहित कुमार), 31 अक्टूबर। नोडल अधिकारी आरएस बाठ आज भी सेक्टर 46-47 की रोड पर पहुंचे। वे लगातार यहां पर दौरा कर रहे हैं और ग्रीन बेल्ट पर कब्जा किए लोगों को हटवा रहे हैं। बाठ ने कल भी यहां अपनी टीम के साथ पहुंचे थे और बुलडोजर एक्शन किया था। आज वे एक बार फिर से यहां पर अपने एक्शन का असर देखने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने वहां पर कब्जा किए लोगों को एक बार फिर से चेतावनी दी।

 
                        

 
         
         
        
