image source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 3 दिसंबर। जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर/SIR) कार्य में लगे बीएलओ को पूर्ण सहयोग प्रदान करें, ताकि जिले की मतदाता सूची को त्रुटिरहित रूप में तैयार किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2025 से पूर्व की गतिविधियों के तहत सभी बीएलओ द्वारा वर्ष 2002 की मतदाता सूची का वर्तमान मतदाताओं के साथ मिलान किया जा रहा है। जिन व्यक्तियों का नाम वर्ष 2002 की मतदाता सूची में नहीं था, लेकिन उनके माता-पिता या दादा-दादी का नाम सूची में दर्ज था, उनके विवरण का भी मिलान किया जा रहा है। इसके लिए सभी बीएलओ घर-घर जाकर सूचनाएं एकत्र कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिन मतदाताओं को यह जानकारी नहीं है कि वर्ष 2002 की मतदाता सूची में उनका या उनके परिवार के सदस्यों का नाम किस विधानसभा क्षेत्र के किस भाग में दर्ज था, वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर www.eci.gov.in उपलब्ध पर “Search your name in Last SIR” सुविधा का उपयोग करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि “बीएलओ आपके घर पर जानकारी एकत्र करने आते हैं, अतः सही और पूर्ण सूचना देकर सहयोग करें ताकि जिले की मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटि रहित बनाया जा सके।”



