गुरुग्राम, रेवाड़ी और नूंह में पहली बार संयुक्त रूप से होगा भव्य आयोजन
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने युवाओं से सहभागिता का किया आह्वान
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 दिसंबर। सांसद खेल महोत्सव के दृष्टिगत गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 की तैयारियां पूरे उत्साह और व्यापक स्तर पर की जा रही हैं। गुरुग्राम, रेवाड़ी एवं नूंह जिलों में एक साथ आयोजित होने जा रही इस बहुप्रतीक्षित खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ 27 दिसंबर को होगा, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। पहली बार तीनों जिलों में संयुक्त रूप से इतने बड़े स्तर पर खेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न आयु वर्गों के खिलाड़ी भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस महोत्सव के माध्यम से खेल, फिटनेस और मनोरंजन का अनूठा संगम देखने को मिलेगा, जिससे न केवल खिलाड़ियों बल्कि आम नागरिकों में भी खेलों के प्रति उत्साह का संचार होगा।
केंद्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने युवाओं से इस खेल महोत्सव में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान करते हुए कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने और खेलों के क्षेत्र में आगे बढ़ने का सशक्त मंच प्रदान करेगा। उन्होंने कहा कि यह आयोजन प्रधानमंत्री के फिट इंडिया मूवमेंट को जन-आंदोलन का रूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करेगा। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच को विकसित करने का सशक्त जरिया हैं। इस महोत्सव के माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचान मिलने के साथ-साथ उन्हें राज्य व राष्ट्रीय स्तर तक आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होगा।
खेल विभाग के उपनिदेशक गिरिराज सिंह ने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया के तहत तीनों जिलों से 2700 से अधिक युवाओं ने आवेदन किए हैं। उन्होंने बताया कि खेल महोत्सव के दौरान एथलेटिक्स, कबड्डी (एनएस), फुटबॉल, वॉलीबॉल, हॉकी, कुश्ती, बॉक्सिंग, आर्चरी, जूडो एवं जिम्नास्टिक सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।
खेल स्थलों की जानकारी देते हुए उपनिदेशक ने बताया कि ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम गुरुग्राम में एथलेटिक्स एवं बॉक्सिंग, राव तुलाराम खेल स्टेडियम में कबड्डी (एनएस) एवं फुटबॉल, अहीर कॉलेज रेवाड़ी में फुटबॉल, नेहरू खेल स्टेडियम सिविल लाइन गुरुग्राम में वॉलीबॉल, जूडो, जिम्नास्टिक एवं हॉकी, जबकि डीएवी पुलिस लाइन नूंह में कुश्ती प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।



