
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 जुलाई। गुरुग्राम में कल आई तेज बारिश की वजह से दो घरों के चिराग बुझ गए। इनमें से एक युवक पेशे से डिजाइनर और दूसरा ऑटो चालक था। दोनों के परिजनों ने इस मामले में संबंधित विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
पुलिस से मिली जानारी के अनुसार अक्षत जैन (उम्र-25 वर्ष, पेशा-डिजाइनर) निवासी सेक्टर-11 विश्वास नगर, (दिल्ली) वर्तमान निवासी वाटिका सिटी सेक्टर-49 गुरुग्राम जिम करके अपने किराए के मकान पर बाइक से जा रहा था। अक्षत जब घसोला गांव पहुंचा तब जलभराव में पड़े बिजली के तार के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगने से अक्षत की मौत हो गई। इस संबंध में अक्षत के परिजनों ने पुलिस थाना सेक्टर-50 में बिजली विभाग पर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ऑटो रिक्शा चालक शैलेंद्र (उम्र-27 वर्ष) निवासी गांव बिनौरा जिला कन्नौज (उत्तर-प्रदेश) कल अपने ऑटो रिक्शा से शीशपाल विहार गेट नंबर-02 के पास पहुंचा तो जलभराव की वजह से सीवर के खुले मेन होल को देख नहीं पाया और उसमें गिर गया। जिससे उसकी डूबने से मौत हो गई। इस संबंध में शैलेंद्र के परिजनों ने पुलिस थाना सदर में संबंधित विभाग पर सीवर खुला छोड़कर लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।