
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 2 मार्च। हरियाणा निकाय चुनाव में दोपहर आज 45.9 फीसदी मतदान हुआ। कई केंद्रों में लंबी लाइनें देखी गई तो कहीं पर इक्का-दुक्का मतदाता दिखाई दिया। सबसे ज्यादा 85.2 फीसदी मतदान फतेहाबाद में हुआ। वहीं सबसे कम 31 फीसदी मतदान सोनीपत में हुआ। पूरे हरियाणा में 4761 बूथ बनाए गए थे। सात बजे तक अपडेट चुनाव आयोग की साइट के अनुसार इन बूथों पर 5106134 के मुकाबले 2344519 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कई जगह से वोट काटने जाने की शिकायतें आई, तो कहीं ईवीएम खराब होने की शिकायत आई। इन सबके बीच मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ।
दोपहर 2.30 बजे तक 29.4 फीसदी मतदान
गुरुग्राम, 2 मार्च। हरियाणा निकाय चुनाव में दोपहर 2.30 तक मात्र 29.4 फीसदी ही मतदान हुआ है। कई केंद्रों में लंबी लाइनें देखी जा रही हैं, तो कहीं पर इक्का-दुक्का मतदाता दिखाई दे रहा है। गुरुग्राम में अब तक 28.4 फीसदी मतदाताओं (312404) ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं, फरीदाबाद में 25.3 फीसदी मतदाताओं ने अपना मत डाला। यहां पर 1302 पोलिंग बूथों पर 14,70,687 मतदाता हैं, जिनमें से 3,72,315 ने अभी तक वोट डाला है।
सुबह 11 बजे तक 8.7 फीसदी मतदान
हरियाणा निकाय चुनाव में सुबह 11 बजे तक मतदान में धीमी गति दिखाई दे रही है। चुनाव आयोग की साइट के अनुसार इस समय तक सभी 4761 बूथों पर 445726 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं। जोकि कुल 5106132 मतदाताओं का 8.7 फीसदी ही है।
गुरुग्राम में सभी 1109 पोलिंग बूथों में अभी तक 84065 मतदाता अपने मत का प्रयेाग कर चुके हैं, जो कि 1107678 के मुकाबले मात्र 7.6 फीसदी ही है।
सुबह 9.30 बजे तक मतदान में सुस्ती, इन बड़े नेताओं ने दिया वोट…
हरियाणा में रविवार को निकाय चुनाव में मतदान सुस्त गति से आगे बढ़ता दिख रहा है। चुनाव आयोग की साइट के अनुसार सुबह 9.30 बजे तक मात्र 0.6 फीसदी मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया। 9.30 बजे तक राज्य के कुल 4761 पोलिंग बूथ में से 4709 पर मतदान प्रक्रिया शुरू होने की सूचना चुनाव आयोग की साइट पर दिखाई दे रही है। कुल 5106127 में 30165 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर चुके हैं।
इस बीच, गुरुग्राम में भी मतदान धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। यहां 1109 पोलिंग बूथ पर 11,07,678 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना है और चुनाव आयोग की साइट के अनुसार अभी तक केवल 0.5 फीसदी यानि 4998 मतदाताओं ने ही अपने मत का प्रयोग किया है। आयोग की साइट के अनुसार अभी 3 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू होने की सूचना नहीं है। ज्यादातर मतदान केंद्रों में मतदाताओं की उपस्थिति बहुत कम नजर आ रही है। कुछ ही केंद्र ऐसे हैं जहां मतदाताओं की लाइन लगी हुई है।
हरियाणा में 7 नगर निगमों में मेयर और वार्ड सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। वहीं, अंबाला और सोनीपत में मेयर के लिए उपचुनाव है। 4 नगर परिषदों और 21 नगरपालिकाओं में भी प्रधान और वार्ड सदस्यों का चुनाव हो रहा है। पानीपत नगर निगम में मतदान 9 मार्च को होगा और सभी परिणाम 12 मार्च को घोषित होंगे। 55 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। राज्य में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है।
खट्टर ने किया मतदान
इस बीच, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने करनाल के एक मतदान केंद्र पर स्थानीय निकाय चुनाव के लिए अपना वोट डाला। करनाल में, नगर पालिका असंध में अध्यक्ष पद के लिए उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है।
मत डालने से पहले पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि लोकतंत्र में स्थानीय सरकार एक अहम हिस्सा है। भाजपा को लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सफलता मिली है। भाजपा लगातार दो बार करनाल में रही। इस बार भी मुझे विश्वास है कि करनाल में हमारे सभी उम्मीदवार जीतेंगे। लोकतंत्र में वोट एक ऐसा अधिकार है जिसका इस्तेमाल किया जाना चाहिए, यह एक लोकतांत्रिक जिम्मेदारी भी है। हमें अपने उम्मीदवार चुनने चाहिए, यह अच्छा होगा। अगर कोई वोट नहीं देता है तो किसी को आलोचना करने का नैतिक अधिकार नहीं है।
केंद्रीय मंत्री गुर्जर ने किया मतदान
उधर, भाजपा नेता कृष्ण पाल गुर्जर ने वोट डालने से पहले कहा कि हरियाणा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हो गया है और मैं पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि जिस तरह के रुझान हैं, पीएम मोदी के आशीर्वाद से और सीएम सैनी के नेतृत्व में भाजपा अपनी सबसे बड़ी और ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है… मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे मतदान करें, क्योंकि यह रोजमर्रा के मुद्दों को संबोधित करने में महत्वपूर्ण होगा।