
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 अप्रैल। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज कहा कि प्रदेश में उद्योगों को मजबूत किया जा रहा है। सरकार द्वारा पेश बजट इसको दर्शाता है। सैनी ने कहा कि सरकार की योजना पूरे हरियाणा में 10 नए आईएमटी स्थापित करने की है।
उद्योगपतियों के साथ बैठक के बाद सीएम सैनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार ने प्री बजट पर लिए गए सुझावों बजट में शामिल किया है। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार का पेश बजट 129 फीसदी ज्यादा था। उन्होंने कहा कि सरकार की नीति एमएसएमए को बढ़ावा देने के साथ-साथ उद्योगों को मजबूत करने की है।
उन्होंने कहा कि हरियाणा में 10 नए आईएमटी स्थापित करने की सरकार की योजना है और हर उद्योगिक क्षेत्र में इन्क्यूबेशन सेंटर बनाए जाएंगे। सरकार आर्थिक क्षेत्र का बुनियादी ढांचा मजबूत करेगी। आत्मनिर्भर भारत बनाने में हरियाणा सरकार भी अपनी पहल कर रही है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने अवैध इलाकों में बने उद्योगों को भी वैध करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि राई, बवाल और मानेसर में श्रमिकों के लिए खास व्यवस्था की जाएगी।