
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 18 अप्रैल। शादीशुदा बॉयफ्रेंड की पिटाई मामले में आरोपी पक्ष के चार युवकों को जमानत मिल गई है। युवकों जमानत दिलवाने वाले वकील ने पूरे मामले को ही झूठा करार दिया है।
मालूम हो कि गुलशन ने आरोप लगाया था कि उसने शादी से इनकार कर दिया तो उसकी प्रेमिका ने अपने परिजनों के साथ उसकी बुरी तरह से पिटाई की। जिससे उसके पूरे शरीर में 13 फ्रेक्चर हो गए। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल है। इस मामले में आरोपियों को जमानत दिलवाने वाले अधिवक्ता पंकज पाराशर ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उनकी नजर में यह पूरा मामला झूठा है। वहीं, दर्ज एईफाईआर के मुताबिक किसी महिला का नाम शिकायत में नहीं है, जबकि घायल गुलशन लगातार सोशल मीडिया पर एक युवती का नाम ले रहा है और लोगो में भ्रम फैला रहा है कि रुपयों की लेनदेन के कारण ही महिला ने उस पर शादी का दबाव बनाया था। उन्होंने कहा कि गुलशन पर कुछ और महिलाओं ने भी छेड़छाड़ की शिकायत पुलिस में दी हुई है जिस पर वह भी स्टडी कर रहे हैं। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि गुलशन असामाजिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है।
वहीं, गुलशन अपने आप को बजरंग दल व अन्य सामाजिक संस्थाओं से जुड़ा हुआ बताता है जबकि कोई संस्था ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती। यह केवल लोगों पर अपना प्रभाव डालने के लिए उन संस्थाओं से खुद को जुड़ा हुआ बताता है।
वहीं, उन्होंने मीडिया से अपील की है कि जिस तरह इस मामले में गुलशन ने महिला पर आरोप लगाए हैं और उसका नाम व तस्वीर तक सांझा की है जिसे उन्होंने पब्लिश भी कर दी है। उन्होंने कहा कि यह कानूनन अपराध है। जिसके लिए यदि पीड़ित महिला अगर कोई कार्यवाही चाहेगी तो उस हिसाब से अगला कदम उठाया जाएगा। वहीं मामले में अभी भी जांच चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि फैसला उनके पक्ष में ही आएगा।