Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 12 अक्टूबर। गुरुग्राम जिले में रविवार से तीन दिवसीय सब-नेशनल इम्यूनाइजेशन डे (एसएनआईडी) पोलियो अभियान का शुभारंभ हुआ। अभियान के पहले ही दिन जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बनाए गए 1673 बूथों पर शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के दो लाख 31 हजार 502 बच्चों को पोलियो की खुराक दी गई। जबकि अगले दो दिन 13 और 14 अक्टूबर को स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बच्चों को यह दवा पिलाएंगे। सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने सेक्टर 31 स्थित पॉलीक्लीनिक में बच्चों को दवा पिलाकर इस अभियान की शुरुआत की।
उन्होंने कहा कि डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में यह अभियान तीन दिन चलेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार मेहनत और जागरूकता के कारण भारत तथा हरियाणा पोलियो मुक्त राज्य बने हुए हैं। लेकिन विश्व के कुछ हिस्सों में अब भी पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं, इसलिए हमें सतर्क रहना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान 0 से 5 वर्ष के सभी पात्र बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दी जानी चाहिए। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे इस जन-आंदोलन में भाग लेकर अपने तथा अपने परिचितों के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स अवश्य पिलवाएं, ताकि कोई भी बच्चा छूट न जाए।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. जयप्रकाश ने बताया कि जिले में 3 लाख 97 हजार 265 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1673 बूथों, 49 ट्रांजिट टीमों और 147 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है।उन्होंने बताया कि विभाग के 5137 स्वास्थ्यकर्मी बूथों के अलावा घर-घर जाकर भी बच्चों को दवा पिलाने का कार्य करेंगे। साथ ही चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर भी टीमों द्वारा बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।



