
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (चेतना धनखड़), 25 जुलाई। SGT यूनिवर्सिटी, गुरुग्राम में आज हायर एजुकेशन लीडर्स कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से कई यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रोफेसर और शिक्षा से जुड़े लोग शामिल हुए। यह कॉन्क्लेव नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के 5 साल पूरे होने पर रखा गया था।
कार्यक्रम का मुख्य विषय था – “नई शिक्षा नीति के ज़रिए भारत की शिक्षा को नया रूप देना”। सभी विशेषज्ञों ने बताया कि नई नीति को सही ढंग से लागू करना ज़रूरी है ताकि हर बच्चा अच्छी शिक्षा पा सके।
SGT यूनिवर्सिटी के चांसलर राम बहादुर राय ने “SGTU Online” नाम से एक नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म लॉन्च किया। उन्होंने कहा कि पढ़ाई को आसान और सबके लिए उपलब्ध बनाना जरूरी है।
कार्यक्रम के अंत में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग ने कहा, “शिक्षा को बदलने के लिए सिर्फ टेक्नोलॉजी नहीं, अच्छे टीचर और बच्चों से जुड़ाव भी बहुत जरूरी है।”
इस मौके पर प्रो. अमित सुमन की एक किताब का विमोचन भी किया गया, जिसमें भारत की पुरानी शिक्षा प्रणाली की जानकारी दी गई है।
यह कार्यक्रम SGT यूनिवर्सिटी की तरफ से शिक्षा को आगे बढ़ाने की एक खास पहल रही।