
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 25 जुलाई। खाद्य आपूर्ति राज्य मंत्री राजेश नागर ने आज तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर नगर निगम आयुक्त धीरेंद्र खड़गटा समेत अन्य अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक नगर निगम कार्यालय के कांफ्रेंस हॉल में की गई।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि सरकार ने विकास कार्य करवाने के लिए खजाने के मुंह खोल रखे हैं, और विकास कार्यों के टेंडर हो रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि निगम क्षेत्र विधानसभा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण करें और कार्यों को जल्द से जल्द गुणवत्ता के साथ पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मेरे क्षेत्र में अनेक विकास कार्य चल रहे हैं, लेकिन इसमें अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही के कारण कार्य समय पर पूरे नहीं हो रहे हैं। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बैठक के बाद तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को स्पीड मिलेगी और मानसून के मौसम में जल भराव से भी राहत मिलेगी।
राज्य मंत्री राजेश नागर ने निर्देश दिए हैं कि सेक्टर 88 में एक बड़ी लाइब्रेरी बनाई जानी है जिससे युवा बुजुर्गों को लाइब्रेरी का लाभ मिल सके। इसके साथ-साथ उन्होंने कहा कि पल्ला और सेहतपुर से लगते एरिया की सभी टूटी हुई सड़कों को नए सिरे से बनाया जाए ताकि आमजन को आवागमन में आसानी हो सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि नगर निगम में शामिल 24 गांव के अंदर सामुदायिक भवनों का निर्माण कराया जाएगा, साथ ही कॉलोनियों में स्ट्रीट लाइट भी सभी जगह लगवाई जाए।
मोटूका कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर चर्चा
इसके साथ ही उन्होंने बैठक में मोटूका कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर भी चर्चा की। मोटूका गांव में लगाए जाने वाले कूड़ा निस्तारण प्लांट को लेकर निगम कमिश्नर ने ग्रामीणों की भ्रांति दूर करने का आश्वासन दिया और कहा कि पर्यावरण को हानि नहीं पहुंचने देंगे। उन्होंने ’नियम और शर्तों के अनुसार ही सरकार पर्यावरण के संतुलन को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी।
बैठक में राज्य मंत्री राजेश नागर ने मोटूका गांव में बनाए जाने वाले चारकोल प्लांट के विरोध में आए ग्रामीणों से भी बात की और उनकी बात को सुनते हुए अधिकारियों से कूड़ा निस्तारण के प्लांट से संबंधित सभी नियम एवं शर्तों की एक प्रति देने के आदेश दिए और कहा कि जनहित में जो उचित होगा वह किया जाएगा।
इस मौके पर ज्वाइंट कमिश्नर राजेश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर करण सिंह भदौरिया, ज्वाइंट कमिश्नर, ज्वाइंट कमिश्नर जितेंद्र जोशी सहित निगम इंजीनियरिंग विभाग, सफाई निरीक्षक समेत अन्य अधिकारी और तिगांव विधानसभा क्षेत्र के निगम पार्षद लाल मिश्रा, सरोज शीशराम अवाना, प्रदीप टोंगर और सुमन चंदेल भी मौजूद थे।