सेक्टर-29 ओपन एम्फीथिएटर में बच्चों के लिए मनोरंजक कार्यक्रम
लाइव आर्ट, म्यूरल पेंटिंग, पॉटरी, पपेट शो और क्रिएटिव वर्कशॉप
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 नवंबर। जिला प्रशासन एवं नगर निगम गुरुग्राम की कला और संस्कृति के प्रोत्साहन को लेकर कलाग्राम संस्था द्वारा 15 नवंबर को सेक्टर-29 स्थित ओपन एम्फीथिएटर में “ चिल्ड्रन्स डे कार्निवल” का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन बच्चों को प्रतिस्पर्धा के दबाव और तुलना की मानसिकता से दूर, एक स्वतंत्र, सृजनात्मक और साझेदारीपूर्ण वातावरण प्रदान करेगा।
कलाग्राम की निदेशक शिखा गुप्ता ने बताया कि यह कार्निवल कोई प्रतियोगिता नहीं, केवल आनंद’ की मूल भावना को केंद्र में रखते हुए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि आज के समय में बच्चे हर कदम पर तुलना, प्रदर्शन और अपेक्षा के दबाव से गुजर रहे हैं। परंतु बचपन का अर्थ है खुलना, खेलना, गुनगुनाना और अपनी दुनिया बनाना। यह कार्निवल बच्चों को वही स्वाभाविक स्वतंत्रता वापस देगा, जहाँ वे बिना किसी निर्णय या मूल्यांकन के अपनी कल्पनाओं को रंग, धुन, कहानी और खेल के माध्यम से व्यक्त कर सकें।
उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम सिर्फ बच्चों के लिए नहीं, बल्कि परिवारों के लिए भी एक सौम्य स्मरण है कि बचपन केवल उपलब्धियों की सूची नहीं, बल्कि अनुभवों की गर्माहट और अपनी भावनाओं को जीने की सहजता है। उन्होंने बताया कि कार्निवल में तीन घंटे तक बच्चों के लिए विविध रचनात्मक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी, जिनका उद्देश्य भावनात्मक अभिव्यक्ति, हाथों से सृजन, सहयोग की भावना और सामूहिक खेल को प्रोत्साहित करना है।
शिखा गुप्ता ने बताया कि लाइव आर्ट और म्यूरल पेंटिंग में बच्चे कलाकारों के साथ मिलकर दीवारों पर कल्पनाओं को रंग देंगे। मास्टर्स द्वारा पॉटरी, शिल्पकला, कहानी सुनाना, थिएटर, कठपुतली निर्माण और पपेट शो की विशेष वर्कशॉप में बच्चे सोचने, बनाने और महसूस करने की प्रक्रिया को करीब से अनुभव करेंगे। डांस और म्यूजिक परफॉर्मेंस उनकी सहज लय, ऊर्जा और खुशियों को मंच पर जीवंत करेंगे, जबकि इंटरएक्टिव आर्ट इंस्टॉलेशन्स बच्चों को कला को केवल देखने नहीं, बल्कि उसका हिस्सा बनने का अवसर देंगी। साथ ही फूड स्टॉल्स और पारिवारिक फन एक्टिविटीज इस उत्सव को सिर्फ एक कला दिवस नहीं, बल्कि एक ऐसा पल बनाएंगी, जहाँ लोग साथ बैठेंगे, बातें करेंगे, हँसेंगे और एक-दूसरे की उपस्थिति को महसूस करते हुए जश्न मनाएँगे।
शिखा गुप्ता ने बताया कि इस कार्निवल में प्रवेश पूर्णत: निःशुल्क रखा गया है, ताकि हर बच्चा बिना किसी बाधा के इस अनुभव का हिस्सा बन सके। हालांकि गतिविधियों की योजना और बच्चों की भागीदारी को सुचारू रखने के लिए पहले पंजीकरण करना आवश्यक होगा। इच्छुक बच्चे एवं अभिभावक https://forms.gle/bJF7KDjtCp7NdyGL8 लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं।



