
गुरुग्राम : हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की सहूलियत के लिए “KYC” (नो योर कैंडिडेट) सुविधा लॉन्च की है। इस नई सेवा के तहत मतदाता अपने निकाय क्षेत्र के उम्मीदवारों की पूरी जानकारी घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। उसे सही चुनाव करने के लिए हर प्रत्याशी की जानकारी होनी चाहिए। इसी उद्देश्य से हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग ने डिजिटल युग के साथ कदम मिलाते हुए यह सुविधा शुरू की है।
मतदाता हरियाणा राज्य निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट secharyana.gov.in पर जाकर “केवाईसी (नो योर कैंडिडेट) – म्युनिसिपल इलेक्शन 2025” लिंक के माध्यम से अपने क्षेत्र के सभी प्रत्याशियों की प्रोफाइल देख सकते हैं। इतना ही नहीं, वे उम्मीदवारों द्वारा नामांकन के समय दाखिल किए गए एफिडेविट को डाउनलोड कर सकते हैं और उसमें दी गई जानकारी का अवलोकन कर सकते हैं।
इस सुविधा से मतदाता अब अपने मोबाइल या लैपटॉप पर ही उम्मीदवार की शिक्षा, आपराधिक रिकॉर्ड, संपत्ति, देनदारियां और अन्य जरूरी जानकारियां देख सकेंगे। यह कदम मतदाताओं को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है।