Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 दिसंबर। थाना बजघेड़ा पुलिस ने कल चेकिंग के दौरान Concient Mall सेक्टर-109 से अवैध हथियार समेत एक आरोपी को पकड़ा है। जिसकी पहचान हरीश (उम्र-23 वर्ष) निवासी गांव धनाना मुंढाल भिवानी (हरियाणा) के रूप में हुई है।
पुलिस ने दो अवैध हथियार (2 तलवार) बरामद करने पर उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके पास से बरामद हुई तलवार उसने किसी अंजान व्यक्ति से 6000 रुपये में सिरोही पाली राजस्थान से खरीदी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



