
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 जून। भारतीय रेलवे ने रेलवे ने दी गुरुग्राम व रेवाड़ी के श्रद्धालुओं और यात्रियों को सौगात दी है। रेलवे ने झारखंड और राजस्थान के बीच नई रेल सेवा शुरू की है। जो गुरुग्राम और रेवाड़ी से होकर गुजरेगी। इस ट्रेन से जहां बाबा खाटू श्याम, सालासर, अजमेर शरीफ और प्रयागराज जैसे धार्मिक स्थानों पर जाने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा आसान होगी, वहीं झारखंड जाने वाले यात्रियों को भी फायदा मिलेगा। ट्रेन गोड्डा (झारखंड) से अजमेर (दौराई) तक चलेगी। ट्रेन का नंबर 19603-04 है। रेलवे ने इस ट्रेन को लेकर जानकारी भी जारी कर दी है। 19603 दौराई-गोड्डा साप्ताहिक ट्रेन हर सोमवार और 19604 गोड्डा-दौराई हर बुधवार को गुरुग्राम पहुंचेगी।
जानें पूरे रूट की जानकारी –
अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रिंग्स, नीम का थाना, नरनौल, अटेली, रेवाड़ी, गुड़गांव, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़ जंक्शन, टुंडला, इटावा, गोविंदपुरी, फतेहपुर, सूबेदारगंज, मिर्जापुर, चुनार, पं दीनदयाल उपाध्याय, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ओनसोन, गया, तिलैया, नवादा, शेखपुरा, किऊल, झाझा, जसीडीह, देवघर, मोहनपुर, पोड़ैयाहाट और गोड्डा।