
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 अगस्त। गुरुग्राम यातायात पुलिस को शुक्रवार को स्कूली छात्राओं ने राखी बांधी।
रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात पश्चिम प्रथम जयसिंह के कार्यालय में आकर B.S. INTERNATIONAL SCHOOL, BADSHAHPUR और S.D. INTERNATIONAL SCHOOL, MARUTI KUNZ की छात्राओं ने उनकी कलाई पर राखियां बांधी। भारतवर्ष में रक्षाबंधन के त्योहार को भाई और बहन के प्यार के रूप में मनाया जाता है। जिसमें बहनों द्वारा अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधी जाती हैं और भाई भी अपनी बहनों की रक्षा का वचन देते हैं।
इस दौरान सहायक पुलिस आयुक्त यातायात ने मौजूद सभी स्कूली छात्राओं को शुभकामना दी और उन्होंने सभी छात्राओं को अपने भाइयों की कलाई पर राखियां बांधते समय यातायात के नियमांे की पालना करने का भी संकल्प दिलाने के बारे में जागरुक किया। बच्चे ही इस देश का उज्जवल भविष्य है जो एक जागरुक समाज का निर्माण करने में अपना अहम योगदान दे सकते हैं। इस रक्षाबंधन पर हम सब मिलकर भी ये प्रण करें कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करेंगे और अपना व अन्य लोगों का भी ध्यान रखते हुए सुरक्षित सफर करेंगे।