
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 अप्रैल। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने आज कहा कि इस कायरता पूर्ण आतंकी हमले को अंजाम देने वाला कोई भी नहीं बचेगा।
गुरुग्राम के दौरे पर पहुंचे सैनी ने कहा कि इस दुःख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। उन्हांेने कहा कि ऐसे मौके पर केंद्र सरकार पूर्ण रूप से पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि अमित शाह रात में ही जम्मू-कश्मीर पहुंच गए हैं। सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार इस बुजदिल और घिनौने कृत्य को अंजाम देने वाला कोई बचेगा नहीं। ऐसी कार्रवाई होगी कि दूसरे भी ऐसी किसी वारदात को करने से पहले उसके बाद अपने साथ होने वाले अंजाम को सोचेंगे। इन आतंकियों के साथ जो कार्रवाई होगी, दूसरों के लिए सबक होगी।
पहलगाम में कल आतंकियों के कायरता पूर्व हमले में 2 विदेशियों समेत 25 पर्यटकों की मौत हो गई। जिसके बाद अमित शाह रात में जम्मू-कश्मीर पहुंच गए।