
ग्रीन वारियर्स ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
टीम नवकल्प ने बच्चों संग चलाया दाना-पानी नेस्ट अभियान
पंछियों के प्रति प्यार और संवेदनशीलता रखने का संदेश दिया
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 24 अप्रैल। नवकल्प फाउंडेशन का मानना है कि इस धरती पर मनुष्य की सोच अनुसार जहां तक और जो कुछ भी है, वो सब पृथ्वी के साथ-साथ पर्यावरण का भी हिस्सा है। यही हम सबको जीवित रहने का आधार उपलब्ध कराते हैं और इसके संरक्षण के लिए ही हमें कृत संकल्पित होना है। नवकल्प फाउंडेशन और जीएवी स्कूल सेक्टर-7 एक्सटेंशन के संयुक्त तत्वाधान में मंगलवार को पृथ्वी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी ग्रीन वारियर्स ने यहीं संकल्प लिया। गायत्री मंत्र से शुरू हुए इस आयोजन में बच्चों ने हैंडमेड पोस्टर्स, कविताओं, स्लोगन के माध्यम से धरती माता और पर्यावरण के प्रति अपने प्रेम और कर्तव्य के संदेश दिए। इस दौरान बच्चों ने पौधारोपण भी किया। वहीं नवकल्प के दाना पानी नेस्ट अभियान के माध्यम से टीम नवकल्प ने बच्चों को पंछियों के प्रति संवेदनशीलता और प्यार का संदेश दिया।
नवकल्प के कला संस्कृति कल्प की संयोजिका मीनाक्षी सक्सेना ने बच्चों को बहुत रोचक तरीके से दाना-पानी नेस्ट लगाने की गतिविधि में शामिल किया। इस दौरान घौंसले लगाने और दाना-पानी डालने को लेकर बच्चों ने विशेष उत्साह दिखाया। नर्सरी से लेकर बड़े बच्चों ने इस गतिविधि में पूरे मन से भागीदारी की। जीएवी स्कूल के चेयरमैन प्रदीप कौशिक, प्रिंसिपल ज्योति यादव और उनकी टीम ने विद्यार्थियों को पर्यावरण और धरती माता के प्रति जिस शानदार तरीके से संस्कारित किया है, इसके लिए फाउंडेशन ने न केवल उनकी सराहना की बल्कि टीम नवकल्प को मौका देने के लिए स्कूल प्रबंधन का आभार भी जताया। नवकल्प के महासचिव डॉ. सुनील आर्य ने बच्चों को धरा, पर्यावरण, प्रकृति और जंगल की जीवन में उपयोगिता और इनके संरक्षण के प्रति प्रेरित किया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया कि वो बच्चों को जंगल-यात्रा जरूर कराएं, ताकि उनमें प्रकृति से जुड़ाव की भावना बढ़े। डॉ. सुनील आर्य ने कहा कि नवकल्प भी जल्द ही स्कूली बच्चों के लिए जंगल यात्राओं का आयोजन शुरू करेगा। इसमें इस दिशा में कार्य कर रहे अन्य संगठनों और जानकारों का सहयोग भी लिया जाएगा।