
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 6 अगस्त। गुरुग्राम में डीटीपीई अमित मधोलिया उर्फ टाइगर की टीम ने आज फर्रुखनगर पुलिस स्टेशन के क्षेत्राधिकार में बनी 2 अनधिकृत कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। टाइगर के बुलडोजरों ने जहां मुबारिकपुर गांव में 1 एकड़ में बनी 1 अनधिकृत कॉलोनी में 12 डी.पी.सी. और 1 ढांचे को ध्वस्त किया। वहीं, इकबालपुर गांव में 2 एकड़ में बनी 1 अनधिकृत कॉलोनी में 2 चारदीवारी और डी.पी.सी. को ध्वस्त किया।