
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 17 जुलाई। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने आज सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/हाईवे सतपाल यादव, पुलिस आयुक्त यातायात पूर्व संजय कुमार और यातायात निरीक्षकों के साथ कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था में लगाई गई यातायात ड्यूटियों और कांवड़ यात्रा मार्गों का निरीक्षण किया। इस दौरान कांवड़ शिविर और कांवड़ यात्रा मार्ग में सुरक्षित यात्रा को लेकर यातायात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उचित दिशानिर्देश दिए गए।
पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन ने सिरहोल बॉर्डर स्थित धनचरी कैंप सेक्टर 31 झाड़सा चौक, राजीव चौक, हीरोहोंडा चौक, पांचगवा चौक, मानेसर चौक, बिलासपुर चौक, कापड़ीवास बॉर्डर तक एनएच- 48 पर कावड़ यात्रा में तैनात यातायात अधिकारियों और कर्मचारियों को कावड़ ड्यूटी के दौरान सतर्कता और सावधानी के साथ अपनी ड्यूटी करने बारे उचित दिशानिर्देश दिए। इस दौरान सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कावड़ यात्रा मार्ग को साफ-सुथरा और सुरक्षित रखने के बारे में विशेष तौर उचित दिशानिर्देश दिए गए। कावड़ यात्रा मार्ग में यदि कोई पेड़ या टहनियां आ रहे हो या यात्रा मार्ग में किसी स्थान पर पानी भरा हो तो उसको संबंधित विभाग के साथ संपर्क करके तुरंत पानी की सफाई कराने और पेड़ों की टहनियों की छंटाई कराकर सुरक्षित यात्रा मार्ग बनाने के बारे में उचित दिशानिर्देश भी दिए गए।
’कांवड़ यात्रियों को किसी भी प्रकार की यात्रा के दौरान परेशानी का सामना नहीं होना चाहिए, इस बात का विशेष ध्यान रखने के बारे में उचित दिशानिर्देश दिए गए। इसके अलावा डॉ. राजेश मोहन ने स्वयं कांवड़ शिविरों में जाकर कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कांवड़ियों के लिए लगाए गए शिविरों में प्रबंध करने वाले शिविर संचालकों और लोगों को कांवड़ियों की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में उचित दिशानिर्देश दिए गए, क्योंकि कांवड़िये हरिद्वार से कांवड़ में गंगाजल लाकर अपने गंतव्य स्थान की ओर लगातार भारी संख्या में जा रहे हैं।