Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 नवंबर। गुरुग्राम वार्ड 27 के पार्षद आशीष गुप्ता के कार्यालय पर समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पानी के बिल, प्रापर्टी आईडी सहित निगम से जुड़े हुए कई मामलों का समाधान मौके पर ही किया गया।
शिविर में पहुंचे लोगों ने बताया कि उनकी समस्याएं तो काफी समय से लंबित थी। नगर निगम कार्यालय में चक्कर लगाने के बाद भी कोई समाधान ही हो पा रहा था। इस शिविर में पार्षद आशीष गुप्ता ने लोगों का आश्वासन दिया कि अब उनकी सभी समस्याओं को निदान हो जाएगा।



