Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 नवंबर। गुरुग्राम विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय युवा महोत्सव शंखनाद-6 का आयोजन 12 से 14 नवंबर तक होगा। इसमें युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस दौरान फिल्म सितार भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होंगे।
गुरुग्राम विवि में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉक्टर संजय कौशिक ने बताया कि यह महोत्सव हरियाणा राज्य के युवाओं की प्रतिभा, ऊर्जा और रचनात्मकता का उत्सव होगा। कुलगुरु ने बताया कि इस तीन दिवसीय आयोजन में 60 से अधिक कॉलेजों की टीमें 45 विभिन्न विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर उत्साह, कला, संगीत और संस्कृति का केंद्र बनेगा।
उन्होंने आगे कहा कि इस वर्ष का युवा महोत्सव विशेष होने जा रहा है, क्योंकि इसमें राजनीति एवं फिल्म एवं समाज जगत की अनेक प्रतिष्ठित हस्तियां अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करेंगी। उन्होंने आगे जानकारी दी कि इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन में हरियाणा के राज्यपाल प्रोफेसर असीम घोष, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह, दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा, गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा, महरौली के विधायक गजेंद्र सिंह, गुरुग्राम की मेयर राजरानी मल्होत्रा, प्रमुख समाजसेवी डॉक्टर सुरेंद्र पाल एवं प्रताप सिंह, राजेश कुमार, प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता, यशपाल शर्मा, राजपाल यादव, प्रसिद्ध गायिका, रेणुका पंवार, प्रसिद्ध गायक रामकेश जीवनपुरिया, संजीत सिरोहा, अमन जाजी, राज मावर, एमडी, अमित ढुल एवं हरियाणा मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉक्टर राज नेहरू, हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के अध्यक्ष रामवतार गर्ग एवं हरियाणा की विभिन्न यूनिवर्सिटी के कुलगुरु शिरकत करेंगे।
वहीं, डॉक्टर संजय कौशिक ने कहा कि “शंखनाद-6” केवल एक सांस्कृतिक आयोजन नहीं, बल्कि युवा शक्ति को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का माध्यम है। उन्होंने विश्वविद्यालय परिवार एवं आयोजक समितियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की और कहा कि यह महोत्सव युवाओं में नेतृत्व, सहयोग और सृजनशीलता की भावना को प्रोत्साहित करेगा।



