Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 11 नवंबर। फरीदाबाद एनआईटी 86 विधायक के भाई कविंद्र चौधरी ने जवाहर कॉलोनी स्थित बन्नू बिरादरी धर्मशाला एवं जवाहर कॉलोनी पार्ट 1 में नारियल फोड़ कर इंटरलॉकिंग टाइल एवं पानी की नई पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस मौके पर वार्ड नंबर 9 की पार्षद संगीता भाटिया भी मौजूद थीं।
कविंद्र चौधरी ने बताया कि इस पानी की नई पाइपलाइन बिछाने का काम 23 लाख रुपये और इंटरलॉकिंग टाइल बिछाने का काम लगभग 35 लाख रुपये से डी प्लान के तहत किया जा रहा है। नई पाइपलाइन डालने के बाद जवाहर कॉलोनी की 6-7 गलियों तक साफ एवं स्वच्छ पानी की सप्लाई सुनिश्चित होगी। जिससे आसपास रहने वाले सैकड़ों लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि जब से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से किसी भी प्रकार की पानी की कमी नहीं हुई है। जल्दी ही जगह चिन्हित करके सारण चौक पर 3 करोड रुपये की लागत से एक नए बूस्टर का निर्माण कर भी शुरू हो जाएगा। इसके बाद सारण गांव एवं जवाहर कॉलोनी में मीठे पानी की कमी नहीं रहेगी।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि फरीदाबाद में हर विधानसभा में बनने वाली 20 किलोमीटर स्मार्ट रोड में जवाहर कॉलोनी की आयशर चौक से लेकर गुरुद्वारा रोड को शामिल किया गया है। जल्दी ही यह कार्य भी शुरू हो जाएगा और कविंदर चौधरी ने कॉलोनी वासी एवं दुकानदार भाइयों से यह भी अपील की कि इस कार्य को पूरा होने में वह अपना पूरा सहयोग करें। दुकानों के बाहर अतिक्रमण को हटाकर इस स्मार्ट रोड को बनाने में सरकार का सहयोग करें।
वार्ड नंबर 9 की पार्षद संगीता भाटिया ने भी बताया कि जिस तरीके से केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर एवं एनआईटी 86 के विधायक सतीश फ़ागना द्वारा विकास कार्य एनआईटी 86 में किए जा रहे हैं । इस तरह के विकास कार्य पहले कभी नहीं हुए उन्होंने बताया कि जनता की हर समस्या का समाधान समय रहते किया जाएगा।



