Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 जनवरी। सांसद राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से राव इंद्रजीत सिंह के प्रयासों से आरआरटीएस कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है। इस संदर्भ में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाख खट्टर ने राव इंद्रजीत को पत्र लिखकर सूचित किया है। दिल्ली-अलवर आरआरटीएस में बावल से आगे की योजना पर अगले चरण में कार्य शुरू होगा।

मालूम हो कि केंद्रीय योजना व सांख्यिकीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह इस संदर्भ में खट्टर को दो बार पत्र लिख चुके हैं। राव इंद्रजीत ने 11 अगस्त को लिखे पत्र में दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी होकर राजस्थान के शाहजांपुर तक चलने वाली आरआरटीएस के जल्द से जल्द केंद्रीय मंत्रिमंडल से मंजूरी लेने मांग की थी। उन्होंने केंद्रीय शहरी एवं आवासन मंत्री मनोहर लाल खट्टर को लिखे पत्र में कहा था कि दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी तक यातायात का काफी दबाव है। पत्र में राव ने कहा था कि दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी शाहजांपुर राजस्थान आरआरटीएस का निर्माण दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस के साथ मंजूर हुआ था, लेकिन इस पर काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। जबकि दिल्ली-मेरठ आरआरटीएस का निर्माण कार्य पूरा होने के अंतिम चरण में है।
दिल्ली-गुरुग्राम-रेवाड़ी आरआरटीएस का काम जल्द हो शुरू, राव इंद्रजीत ने खट्टर को पत्र लिख रखी मांग



