
नूंह : जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि खेल विभाग हरियाणा की और से 2023-24 में 1 जनवरी, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक की राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक विजेता व प्रतिभागी खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार और छात्रवृति प्रदान करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। खेल विभाग ने आवेदन तिथि को बढ़ाकर 10 जनवरी 2025 तक कर दिया है।
उन्होंने बताया कि नकद पुरस्कार व छात्रवृति के आवेदन पत्र का नमूना विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध है। 2023-24 में जिला नूंह के जिन खिलाडिय़ों ने राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक प्राप्त किये है, वे 10 जनवरी 2025 तक आवेदन पत्र भरकर जिला खेल अधिकारी कार्यालय में जमा करवा सकते हैं। जमा करवाने से पूर्व इस संबंध में हिदायतों की जानकारी हेतू इस कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर संपर्क करें।
आवेदन पत्र के साथ खेल प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतियां स्पोटिंग खेल प्रमाण पत्रों सहित हरियाणा निवास प्रमाण पत्र, प्रतियोगिता के दौरान नशीली दवाओं का सेवन न करने बारे नोटरी सत्यापित हलफनामा, जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन नंबर, बैंक खाता नंबर, बैंक का नाम, वर्ष 2023-24 का आय प्रमाण पत्र, परिवार पहचान पत्र, यूनिक कोड आदि आवेदन पत्रों के साथ लगाना अनिवार्य होगा। अधूरे आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जाएंगे।