
Bilkul Sateek News
पलवल (अजय वर्मा), 22 मई। पलवल जिले में लिंगानुपात सुधारने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग पलवल ने आज मोबाइल वैन चलाई। उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि पलवल में लिंगानुपात सुधारने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत मोबाइल वैन चलाई गई है। ये वैन जिले के विभिन्न गांवों में जाकर लोगों को लिंगानुपात के बारे में जागरूक करेगी।
https://www.instagram.com/p/DJ9ChTmJlRs/
उपायुक्त ने बताया कि पलवल जिले के 30 गांवों में लिंगानुपात कम है। मोबाइल वैन गांवों में जाकर सरपंच, पंच और ग्रामीणों को लिंगानुपात के बारे में जागरूक करेगी। उन्होंने कहा कि बेटा और बेटी में किसी भी प्रकार का भेद न करें। गर्भावस्था के दौरान बच्चे के लिंग की जांच कराना अपराध है। इस तरह के कार्य में संलिप्त लोगों की सूचना प्रशासन को दें। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में जागरूक किया जाएगा।