
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 मई। फरीदाबाद जिले में कोरोना का एक मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है और आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों शुरू कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।
फरीदाबाद के सीएमओ डॉक्टर जयंत आहूजा ने बताया कि पिछली दो मई को दिल्ली के सफदरजंग में एक मरीज की टेस्टिंग हुई थी, जिसकी रिपोर्ट 14 मई को आई थी। जिसमें वह कोरोना पॉजीटिव पाया गया था। ठीक उसी तरह फरीदाबाद में भी एक कोविड पॉजीटिव मरीज सामने आया है। जिसका इलाज चल रहा है और निगरानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल मरीज की हालत ठीक है और इससे ज्यादा घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से लड़ाई की तैयारियां शुरू कर दी है।
वहीं, उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि अगर आप कहीं बाहर जा रहे हैं तो दूरी बनाकर रखें और सर्दी खांसी जुकाम के लक्षण होने पर तुरंत कोरोना की जांच कराएं। इसके अलावा बार-बार साबुन से अपने हाथ साफ करते रहना चाहिए और मास्क का प्रयोग भी जरूर करें। उन्होंने बताया कि बचाव में ही इसकी सुरक्षा है। बचाव करेंगे तो इससे आसानी से बचा जा सकता है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना के टेस्ट को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और वार्ड भी बनाया गया है।