फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 मार्च। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज फरीदाबाद के सेक्टर 28 के डायनेस्टी स्कूल में बने वार्ड नम्बर 30 के मतदान केंद्र 803 पर वोट डाला और अपनी उंगली पर निशान दिखाया।
कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि आज प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री हरियाणा के नेतृत्व में भाजपा इतिहास रचने जा रही है और प्रदेश के निकाय चुनाव में भाजपा की एक बड़ी जीत होने जा रही है और तमाम रिकार्ड तोड़ेगी। उन्होंने दावा किया कि फरीदाबाद से भाजपा की मेरे पद की उम्मीदवार प्रवीण जोशी पूरे देश में मेयर के चुनाव में सबसे ज्यादा मतों से जीत हासिल करेगी और फरीदाबाद के तमाम 46 वार्डों में भाजपा की एक तरफा जीत होगी। उन्होंने दावा किया कि इस बार फरीदाबाद में कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा।