
“ट्रीमैन” दीपक रमेश गौर और इंटर्न्स की टीम ने बच्चों के साथ बिताए यादगार पल
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 30 जुलाई। “ट्रीमैन” दीपक रमेश गौर और उनकी इंटर्न्स की टीम ने आज अपने इंटर्नशिप के अंतिम दिन को एक बेहद खास और भावुक तरीके से मनाया। वे एसआईएस प्ले प्रीस्कूल, डीएलएफ फेज-4 पहुंचे, जहां वे छोटे-छोटे बच्चों के साथ खेले और उनसे बातें की। इसके बाद उन्होंने बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण भी किया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत और खेल से हुई, जिससे एक आत्मीय और आनंदमय वातावरण बन गया। इसके बाद, बच्चों ने गाइडेंस में पौधे रोपे और इंटर्न्स ने उन्हें बहुत ही सरल और दोस्ताना अंदाज में पौधे रोपने और उनकी देखभाल करने के महत्व के बारे में बताया।
यह आयोजन न सिर्फ बच्चों के लिए एक जानकारी भरा अनुभव रहा, बल्कि इंटर्न्स के लिए भी एक सार्थक और भावनात्मक समापन रहा। इस मौके पर उन्होंने भावी पीढ़ी में पर्यावरण के प्रति जागरूकता और प्रेम का बीज बोने का प्रयास किया।
एसआईएस प्ले स्कूल के स्टाफ का रवैया बेहद सहयोगपूर्ण और स्नेहभरा रहने के कारण पूरी टीम ने उनका आभार व्यक्त किया।
यह दिन इस बात की खूबसूरत याद दिला गया कि एक पौधा रोपने का मतलब है – एक उम्मीद बोना। और यह भी कि छोटे-छोटे हाथ भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं।