
लाभार्थियों को 2 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा और 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का मिलेगा लाभ
गुरुग्राम, 27 मई। केंद्र सरकार श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के दिशानिर्देशों के तहत तथा डीसी अजय कुमार के मार्गदर्शन में जिले में गिग एवं प्लेटफॉर्म वर्करों के लिए एक विशेष पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है, जोकि 30 मई तक जारी रहेगा। अभियान का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में कार्यरत गिग वर्करों को ई-श्रम पोर्टल से जोड़कर उन्हें सामाजिक एवं आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
एडिशनल लेबर कमिश्नर (एएलसी) कुशल कटारिया ने बताया कि यह अभियान विशेष रूप से ऐप-बेस्ड कैब ड्राइवरों, डिलीवरी कर्मियों, लॉजिस्टिक सेवा प्रदाताओं, स्वास्थ्य सेवा, घरेलू सेवा, टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र से जुड़े वर्करों को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है। उन्होंने ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण कराने वाले गिग वर्करों को मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पंजीकृत वर्कर को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के अंतर्गत् ₹2,00,000 तक का दुर्घटना बीमा, आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ₹5,00,000 तक का निःशुल्क इलाज तथा अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का सीधा लाभ दिया जाएगा।
कुशल कटारिया ने पात्रता संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के लिए आयु 18 से 59 वर्ष के बीच होना आवश्यक है। जिसमें पंजीकरण के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, आधार से लिंक मोबाइल नंबर, मोबाइल लिंक बैंक खाता की जरूरत होगी। सभी आवश्यक शर्तों को पूरा करने वाले पात्र वय https://eshram.gov.in पर जाकर आधार नंबर व मोबाइल OTP से पंजीकरण कर सकतें हैं तथा अपना ई-श्रम कार्ड प्राप्त करें। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी गिग वर्कर एवं प्लेटफॉर्म वर्कर इस विशेष अभियान का लाभ उठाएं और शीघ्र अपना पंजीकरण कराएं, जिससे उन्हें सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ मिल सके। पंजीकरण एवं अन्य जानकारी हेतु श्रमिक सहायता सेवा नंबर 1800-180-2129 पर संपर्क किया जा सकता है।