
चंडीगढ़: हरियाणा में पुलिस प्रशासन में बड़े स्तर पर फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार ने 127 सब-इंस्पेक्टरों (SI) को प्रमोशन देकर इंस्पेक्टर बना दिया है। इस बदलाव से पुलिस प्रशासन में नई ऊर्जा और सशक्तिकरण की उम्मीद जताई जा रही है।
सरकार के इस फैसले के बाद संबंधित अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। बताया जा रहा है कि यह प्रमोशन लंबे समय से लंबित था और पुलिस विभाग के अधिकारी इसकी प्रतीक्षा कर रहे थे।