
चंडीगढ़ : चेन्नई में आयोजित 23वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक चैंपियनशिप में हरियाणा के पैरा एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए “चैंपियनशिप ट्रॉफी” अपने नाम कर ली। देशभर के खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त प्रतिस्पर्धा के बावजूद हरियाणा के जांबाज खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत से जीत दर्ज की।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ हरियाणा की अध्यक्ष एवं राज्य की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “हौसलों के आगे कोई भी शारीरिक बाधा टिक नहीं सकती।
हमारे खिलाड़ियों ने अपने जोश और जुनून से यह साबित कर दिया है।” हरियाणा के पैरा एथलीटों की इस उपलब्धि से राज्य में खेलों को नई प्रेरणा मिली है और उनके जज्बे को पूरे देश में सराहा जा रहा है।