
Image source : Social Media
Bilkul Sateek News
मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कोहरा और शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल में पाला को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है
वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोहरे और ठंड को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया है। हरियाणा में 10 जनवरी तक मौसम खुश्क रहने की संभावना है। इस बीच उत्तरी और उत्तरपश्चिमी ठंडी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट हो सकती है। वहीं, कुछ क्षेत्रों में सुबह के समय धुंध देखने को मिल सकता है।
इस दौरान वेस्टर्न डिस्टर्वेंस के आंशिक प्रभाव के कारण 10 जनवरी से हवा का रूख बदलेगा। उत्तर पूर्वी हवाएं चलने से 11 और 12 जनवरी को मौसम में बदलाव आएगा। राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हालांकिए 13 जनवरी से मौसम खुश्क और सर्द रहेगा।