
Image Source: Social Site
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 5 मार्च। जिला में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च 2025 के उपलक्ष्य में स्वच्छता क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को प्रोत्साहित करने व स्वच्छता से जुड़े उनके कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के लिए जिला स्तर से लेकर ब्लॉक स्तर तक विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान स्वच्छ भारत मिशन में अपने प्रयासों से अहम योगदान देने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा।
डीसी अजय कुमार ने बताया कि अभियान के तहत जिला में लोक स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन और पीआरआईएस के समन्वय में अभियान के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए वाश रन आयोजित की जाएगी। जिसमें महिला वाश चैंपियन, वीडब्ल्यूएससी सदस्यों, स्वच्छता कार्यकर्ता अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगी। इसी प्रकार जिला स्तर से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक स्वच्छता कार्यकर्ता, स्वच्छता परिसंपत्तियों के संचालन और रखरखाव का प्रबंधन करने वाले एसएचजी प्रमुख को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण से जुड़े मुद्दों, पहलों और योगदान पर चर्चा करने के लिए एक विशेष ग्राम सभा का भी आयोजन किया जाएगा।