
पुलिस का दावा, पुरानी रंजिश के चलते दिया गया था वारदात को अंजाम
आरोपी प्रदीप पर कई संगीन मामले दर्ज
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 26 मार्च। पिछले सप्ताह झज्जर के एक रेस्तरां मालिक पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का दावा है कि रेस्तरां मालिक पर पुरानी रंजिश को लेकर फायरिंग की गई थी। इस फायरिंग के दौरान रेस्तरां मालिक संदीप घायल हो गया था। उसे स्थानीय चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर किया था।
पुलिस ने इस मामले में प्रदीप निवासी गोयला कलां बादली और उधम सिंह निवासी खेड़ी होशियारपुर जिला झज्जर को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि प्रदीप पर हत्या, डकैती, लूटपाट, अवैध हथियार समेत आधा दर्जन से ज्यादा मामले जिले के कई थानों में दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार उधम सिंह की करीब बीस माह पहले पीड़ित संदीप के साथ किसी बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। इसी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के समय चोरी की बाइक का उपयोग किया गया है जो आरोपियों ने एक दिन पहले रईया शराब के ठेके से चोरी की थी। वारदात के समय बाइक उधम सिंह चला रहा था और पीछे प्रदीप बैठा हुआ था। दोनों ने साजिश के तहत इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का यह भी कहना है कि संदीप को मारने की साजिश उन्होंने एक दिन पहले बनाई थी। दोनों आरोपियों की दोस्ती करीब दो साल पहले हुई थी। संदीप को प्रदीप ने ही गोली मारी थी।
बता दें कि 20 मार्च को यहां पुराने बस स्टैंड के पास रेस्तरां मालिक संदीप की गाड़ी रूकवाकर उस पर फायरिंग की गई थी। इसमें संदीप बाल-बाल बच गया था। गोली संदीप की बाजू में लगी थी। पुलिस को दी शिकायत में संदीप ने कहा था कि वह अपनी स्वीट्स शॉप को बढ़ाकर अपनी गाड़ी में अपने घर के लिए चला था। थोड़ा ही आगे चलने पर एक बाइक सवार दो लड़के छिक्कारा चौक झज्जर की तरफ से आए और मुझे गाड़ी रोकने का इशारा किया। मैंने गाड़ी को रोका तो उन्होंने मुझसे पहले रेवाड़ी जाने का रास्ता पूछा और शीशा नीचे करने को कहा। जब मैंने शीशा नीचे नहीं किया तो उन्होंने मेरे ऊपर गोली चला दी जो गोली मेरी दहनी बाजू में लगी। इसके बाद मुझे एक राहगीर सिविल अस्पताल झज्जर इलाज के लिए लेकर गया जहां से मुझे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। इस सूचना पर थाना शहर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें अदालत झज्जर में पेश किया गया। अदालत के आदेश अनुसार आरोपियों को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।