
photo source: social media
Bilkul Sateek News
पंचकूला, 27 मई। पंचकूला में दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर देहरादून के एक की परिवार के 7 लोगों ने एक साथ आत्महत्या कर ली। सभी की लाशें पंचकूला के सेक्टर 27 में एक मकान के बाहर सड़क पर खड़ी कार में मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून निवासी प्रवीण मित्तल का परिवार भारी कर्ज में डूबा हुआ था और आर्थिक तंगी से परेशान चल रहा था। प्रवीण मित्तल अपने परिवार के साथ यहां आयोजित बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा में शामिल होने आए थे। कथा के संपन्न होने देहरादून वापस जाते हुए परिवार ने सामूहिक आत्महत्या कर ली। मृतकों में 42 वर्षीय प्रवीण मित्तल, प्रवीण के माता-पिता, प्रवीण की पत्नी और 2 बेटी और एक बेटा शामिल हैं।
सोमवार रात करीब 11 बजे पुलिस को डायल 112 पर कॉल आया कि मकान नंबर 1204 के बाहर खड़ी एक गाड़ी (UK07DY3055) के अंदर कुछ बुरी तरह से तड़प रहे हैं। सूचना पाते ही पुलिस ईआरवी मौके पर पहुंची तो कार में छह लोग बैठे थे। उनकी हालत खराब थी। उनको तुरंत सेक्टर-26 स्थित ओजस अस्पताल में ले जाया गया। कुछ ही देर बार घर के बाहर एक और व्यक्ति तड़पते हुए निकला। पुलिस उसे उपचार के लिए सेक्टर-6 स्थित नागरिक अस्पताल ले गई। लेकिन उनमें से कोई नहीं बच पाया। सभी शवों को पंचकूला के निजी अस्पतालों के शवगृह में रखवाया गया है।
पंचकूला डीसीपी हिमाद्री कौशिक और डीसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित दहिया भी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने जांच के लिए एकत्रित किए हैं। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।