
Bilkul Sateek News
टोहाना, 29 मई। टोहना में आज दोपहर को अचानक एक फैक्ट्री में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप घारण कर लिया। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा रही है। आग में लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। गनीमत रही आग से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के भुना रोड स्थित विश्वकर्मा इंजीनियरिंग वर्क्स में दोपहर के समय अचानक आग लग गई। आग की लपटें एकदम से तेज हो गई। फैक्ट्री में कार्यरत सैंकड़ों कर्मचारी आग को बुझाने में लग गए। लेकिन देखते ही देखते आग ने भंयकर रूप ले लिया। फैक्ट्री मालिक की सूचना दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग की सूचना पर डीएसपी उमेद सिंह, शहर थाना प्रभारी प्रहलाद सिंह खुद मौके पर पहुंचे तथा जरूरी दिशानिर्देश भी दिए। आग को बुझाने के लिए टोहाना, भुना, धारसूल और जाखल से दमकल विभाग की गाड़िया पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। इस दौरान फैक्ट्री कर्मी टायर, ऑक्सीजन और वेल्डिंग गैस सिलेंडर समेत प्लास्टिक का समान सुरक्षित बाहर निकाल कर ले जाते हुए दिखाई दिए। फैक्ट्री कर्मियों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है।
बता दें कि फैक्ट्री में कंबाइन, रोटावेटर, ग्रेन क्रूजर जैसे कृषि यंत्र बनाए जाते हैं जो देश के विभिन्न राज्यों में आपूर्ति किए जाते हैं।