
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 मई। गुरुग्राम में आज शाम लगभग पांच बजे अचानक आई तेज बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया। आसमान में काले बादल छा गए और ठंडक का अहसास होने लगा।
गुरुग्राम में हो रही बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिला दी। दोपहर में जहां लोग पसीने से तर बतर नजर आ रहे थे। वहीं शाम पांच बजते-बजते आसमान में घनघोर काले बादल छाने लगे और हवाएं चलने लगी। तेज बारिश के बाद सदर और बड़ा बाजार में दुकानदार अपना सामान समेटते नजर आए। वहीं रेहड़ी-पटरी वाले बारिश से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। वहीं, कई सड़कों पर जलभराव होना शुरू हो गया।