
यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी शनिवार को जगाधरी पहुंचे, जहां उन्होंने पंजाबी धर्मशाला से भव्य रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और सदस्यों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष महेंद्र मित्तल समेत कई अन्य पदाधिकारी भाजपा में शामिल हुए।मुख्यमंत्री के साथ रोड शो में मेयर प्रत्याशी सुमन बहमनी और पूर्व कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद रहे।
यह रोड शो हनुमान मंदिर, प्यारा चौक, मधु चौक, शहीद भगत सिंह चौक, फव्वारा चौक, अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन रोड और वर्कशॉप रोड होते हुए बाईपास तक निकाला गया। पूरे मार्ग पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया।