
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 31 मार्च। नेहरू कॉलेज की एमए (पत्रकारिता एवं जनसंचार) द्वितीय वर्ष कक्षा के विद्यार्थी रवि शर्मा ने सरस्वती महिला महाविद्यालय पलवल द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव ‘उड़ान‘ के अंतर्गत् हिंदी कविता पाठ प्रतियोगिता में भाग लिया और पहला स्थान प्राप्त किया।
रवि की इस उपलब्धि पर प्रिंसिपल प्रो. दलबीर सिंह ने बधाई दी। इस अवसर पर सांस्कृतिक गतिविधि प्रभारी डॉ. तमसा, डॉ. कविता और डॉ. प्रियंका भी उपस्थित थीं।