
झज्जर में मुस्लिम समुदाय ने मनाई ईद
एक-दूसरे की खुशी और दुख में शामिल होने की कही बात
ईद की छुट्टी रद्द करने के सवाल से बचते नजर आए समाज के लोग
कहा, ‘छुट्टी होती तो अच्छी बात, रद्द हुई तो इसका भी मलाल नहीं‘
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 31 मार्च। ईद पर मुस्लिम समुदाय को लोगों ने यहां काफी संख्या में एकत्रित होकर नमाज अता की और अपने वतन की खुशहाली के लिए दुआएं मांगी। काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पंडित श्रीराम शर्मा पार्क के पास स्थित मस्जिद में एकत्रित हुए और नमाज अता करने के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर सभी की खुशहाली की दुआएं मांगी।
मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना था कि सभी धर्म एक है, लेकिन पूजा करने का तरीका सभी का अलग-अलग है। एक माह तक रमजान के महीने में सभी ने अपने वतन और समाज की खुशहाली की दुआएं अल्लाह से मांगी है। सरकार द्वारा ईद की छुट्टी रद्द किए जाने के सवाल से मुस्लिम समुदाय के लोग बचते हुए नजर आए। उनका कहना था कि छुट्टी है या फिर रद्द कर दी गई है इस बात से कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। छुट्टी नहीं है तो फिर छुट्टी लेकर हमारे समाज के लोग अपने इस पर्व को मना लेंगे। रमजान के इस महीने में सभी ने अल्लाह से एक-दूसरे के सुख-दुख बांटने का वादा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि धर्म चाहे किसी का कोई भी हो, अल्लाह और भगवान के पास जाने का रास्ता सभी का एक ही है।