एक दर्जन वालन चालक आए गिरफ्त में
चालान करने के साथ ही दस लाख रुपये वसूला जुर्माना
Bilkul Sateek News
झज्जर (विनीत नरूला), 5 अप्रैल। परिवहन विभाग ने झज्जर में ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। यहां सीएम फ्लाइंग, गुप्तचर विभाग की टीम और इंफॉर्मेशन टीम ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया। अधिकारियों के अनुसार उन्हें कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि झज्जर-ग्वालिसन रोड़ पर पूरे दिन भारी संख्या में ओवरलोड वाहन आते हैं। जिनसे हमेशा हादसों का भी भय बना रहता है। इसी सूचना पर कार्रवाई करते हुए कल तीनों विभाग की टीमों के सदस्य झज्जर पहुंचे। यहां उन्होंने ग्वालीसन मार्ग पर पहुंच कर वहां से गुजर रहे ओवरलोड वाहनों की जांच की तो सूचना को सही पाया गया।
हालांकि इस टीम को देखकर इन वाहनों ने भागने का भी प्रयास किया, लेकिन टीम के सदस्यों के प्रयास से करीब एक दर्जन वाहनों को इस टीम ने काबू कर लिया। टीम ने इन सभी के कागजात भी चैक किए। इन वाहनों के ने तो पूरे कागजात थे और यह क्षमता से कई गुणा ज्यादा सामान भी ढो रहे थे। टीम के सदस्यों ने कैमरे के सामने तो कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि एक दर्जन वाहनों को उन द्वारा पकड़ा गया है और उनसे करीब दस लाख रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। उनका यह भी कहना था कि भविष्य में भी इस तरह से उनका अभियान जारी रहेगा।