
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 4 अप्रैल। दादा की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए पोता इरफान अपनी शादी पर हेलीकाप्टर से दुल्हन लेने बड़खल दशहरा मैदान से उड़ान भरकर मेवात पिनगुवां के लिए रवाना हुआ। दरअसल आज अचानक से फरीदाबाद के दशहरा मैदान में एक हेलीकॉप्टर के लैंड करने के बाद लोग हैरान हो गए कि आखिर यह हेलीकॉप्टर यहां क्या कर रहा है। जिसके बाद लोग मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि एक युवक अपनी दुल्हनिया को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से जा रहा है ।
दूल्हे इरफान ने बताया कि उसके दादा ने करीब चार साल पहले उससे इच्छा जाहिर की थी कि वह अपनी दुल्हनिया लेने के लिए हेलीकॉप्टर से बारात लेकर जाए और आज उसके दादा इस दुनिया में नहीं है। इसलिए उनकी आखिरी इच्छा पूरी करने के लिए वह शादी के लिए हेलीकॉप्टर से अपनी बारात लेकर जा रहा है और उसे इस बात की बेहद खुशी है।
आपको बता दें इरफान ने फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र से बारात निकली और दशहरा मैदान पहुंचा। जहां हेलीकॉप्टर उसका इंतजार कर रहा था, जैसे ही इरफान बारात लेकर पहुंचा तो हेलीकॉप्टर में बैठ मेवात के पिनगुवां की ओर रवाना हो गया।