
ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के विरोध में रोडवेज कर्मियों ने भरी हुंकार, 15 को अनिल विज के आवास का करेंगे घेराव
Bilkul Sateek News
कुरुक्षेत्र, 6 मई। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य स्तरीय बैठक आज कुरुक्षेत्र में नए बस अड्डे पर यूनियन कार्यालय में हुई। इस बैठक में रोडवेज कर्मचारियों के विभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की गई और हॉल ही में रोडवेज विभाग की ओर ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत रोडवेज कर्मचारियों के किए गए ट्रांसफर का विरोध जताया गया।
ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के राज्य प्रधान मायाराम उनियाल ने बताया कि प्रदेश सरकार के साथ तीन दौर की वार्ता पहले हो चुकी है, जिसमें प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की 12 जायज मांगे मान ली थी, जिनमें चालक-परिचालक का पे ग्रेड बढ़ाया जाने समेत कई अन्य मांगें शामिल थी। मांगों को माने जाने का पूर्व मंत्री असीम गोयल की ओर से आश्वासन भी मिला था, जो कि आज तक लागू नहीं हो पाई। इसलिए आज राज्यस्तरीय बैठक बुलाई गई है, इसमें निर्णय लिया गया है की 15 मई को परिवहन मंत्री अनिल विज के आवास का घेराव किया जाएगा।
इस मौके पर बलदेव सिंह मामू माजरा, प्रदेश महासचिव, ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन भी मौजूद थे।