
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 22 अगस्त। फरीदाबाद में एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाला एक शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। गुरुग्राम में हाल ही में एल्विश यादव के घर पर सुबह सुबह कई राउंड फायरिंग की गई थी।
फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, एल्विश यादव के घर पर फायरिंग करने वाले तथा संगीन वारदातों में वांछित एक आरोपी इशांत गांधी को फरीदाबाद पुलिस की अपराध शाखा सेक्टर 30 की टीम ने मुठभेड़ के बाद काबू किया।
मुठभेड़ आज सुबह 4-4.30 के बीच में ग्रेटर फरीदाबाद क्षेत्र नजदीक गांव फरीदपुर से तिगांव रोड पर हुई।
मुठभेड़ के दौरान पुलिस पर इशू ने ऑटोमेटिक पिस्टल से आधा दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाईं, जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली लगी।